संभल जिले में रोडवेज बस व गैस टैंकर की भिड़ंत

339

संभल जिले में रोडवेज बस व गैस टैंकर की भिड़ंत,आठ की मौत ,22 घायल,6 मृतकों की हुई शिनाख्त, दो मृतकों की जांच पड़ताल जारी जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे.

लखनऊ, संभल मुरादाबाद आगरा हाईवे पर गांव मानकपुर की मढैया के निकट रोडवेज बस वाह गैस टैंकर की भिड़ंत हो गई जिसमें 8 लोगों की मृत्यु हो गई तथा 22 लोग घायल हैं छह घायलों की स्थिति गंभीर है घटना की सूचना पर जिले के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए और राहत कार्य शुरू कर दिया वही मानकपुर के ग्राम वासियों ने भी लोगों की सहायता की करीब डेढ़ घंटे तक हाइवे जाम रहा पुलिस ने क्रेन मशीन बुलवाकर वाहनों को हटाया बस में सवार यात्रीगण से बात करने पर बताया की रोडवेज बस ड्राइवर बस को काफी तेज चला रहा था और अचानक ही सामने से आ रहे टैंकर से टक्कर हो गई और हादसा हो गया।
मृतकों में छोटे सिंह पुत्र तेज सिंह गांव पिलखना थाना नरोरा जिला बुलंदशहर, सलीम पुत्र काले खान गांव रजा नगर क्वारसी जिला अलीगढ़, अनिला कुमारी पत्नी अशोक कुमार संभल रोड बहजोई जिला संभल, जितेंद्र कुमार पुत्र कोमल सिंह गांव झिलमिला नगीना जिला बिजनौर, रोहित राणा पुत्र जगदीश चंद्र विकास नगर चंदौसी जिला संभल , मोहम्मद असलम पुत्र साबिर कुंदरकी जिला मुरादाबाद शामिल है । अभी तक दो लोगों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

घायलों में रोहित कुमार चंदौसी ,लक्ष्मण मुरादाबाद नजरुल मुरादाबाद, दिनेश कुमार चंदौसी ,कुशनुदा बिजनौर ,नसीम अहमद बिजनौर , जरीना व मुजाहिद व मायरा अलीगढ़,, रवि नाथ बहजोई , तौहीद अहमद बिसौली ,अजय पाल व विक्की चंदौसी , राजू मुरादाबाद , आरिफ नवादा कुढ फतेहगढ़, कैला शर्मा व पंकज कुमार उघैती , अखलाक संभल , वाहिद व जावेद बिलारी , इमराना गुन्नौर ,सर्वेश कुमार चंदौसी, शामिल है । जिसमें 6 लोगों की हालत गंभीर है।