विधानसभा मॉनसून सत्र हंगामे के बीच सभी विधेयक पास हुए

152

कोरोना संक्रमण के बीच उत्तर प्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र के तीसरे दिन सरकार की ओर से 17 विधेयक पारित करा लिए गए. हालांकि इस कार्यवाही शुरू होने के साथ ही सदन में हंगामा होने लगा. विपक्ष के हंगामे के बीच ही संसदीय कार्यमंत्री ने विधेयक पेश किए और इन्हें पारित कराया. विधेयक पारित होने के बीच में ही विपक्षी पार्टियां ने कार्यवाही का बहिष्कार किया और वे वॉकआउट कर गए.  

आज कानून-व्यवस्था और कोरोना समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्षी दलों ने हंगामा किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी हंगामे के दौरान अक्रामक दिखाई दिए, उन्होंने ब्राह्मण सियासत, परशुराम पॉलिटिक्स और कानून व्यवस्था पर उठे सवालों का विपक्षी दलों को जवाब दिया.

सीएम योगी ने कोरोना को लेकर कहा कि पूरी दुनिया में ये महामारी फैली हुई है. अर्थव्यवस्था पर असर पड़ा है. हम लोगों को भी मजबूरी में संक्रमण रोकने के लिए लोगों की आस्था को भी रोकना पड़ता हैं. लोग सहयोग कर रहे है. हमें इस बात की खुशी है. सीएम योगी ने कहा कि प्रति लाख पर यूपी मे बारह मौतें हुई हैं. जबकि दिल्ली में 124 है. आम आदमी पार्टी के लिए सीएम योगी ने कहा कि ये दिल्ली मे सत्ता में बैठे घिनौने चेहरे हैं. जो कि यूपी की बात करते है. यूपी के हालात पूरे देश में सबसे बेहतर है.

 सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ीं धज्जियां-

 सरकार की ओर से संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में 17 विधेयक पेश किए. इस दौरान जबरदस्त हंगामा होता रहा. सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए विपक्षी विधायक वेल तक पहुंच गए और लगातार हंगामा कर रहे हैं. सदन के वेल में आकर कांग्रेस और सपा विधायक नारेबाजी की. विधायकों ने पहले कोरोना और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर हंगामा किया और फिर विधेयक पास होने की कार्यवाही के बीच ही सदन से वॉकआउट कर गए.सरकार ने जो अहम विधेयक पारित कराए हैं, उनकी लिस्ट इस तरह है- 

1. उत्तर प्रदेश लोक एवं निजी सम्पत्ति क्षति वसूली विधेयक 2020

2. उत्तर प्रदेश आकस्मिकता निधि (संशोधन) विधेयक 2020

3. उत्तर प्रदेश राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंधन द्वितीय (संशोधन) विधेयक 2020

4. उत्तर प्रदेश राज्य विधानमंडल सदस्यों की उपलब्धियों और पेंशन (संशोधन) विधेयक 2020

5. उत्तर प्रदेश औद्योगिक विवाद (संशोधन) विधेयक 2020

6. उत्तर प्रदेश कारखाना विवाद (संशोधन) विधेयक 2020

7. उत्तर प्रदेश औद्योगिक क्षेत्र विकास (संशोधन) विधेयक 2020

8. कारागार अधिनियम 1894 में (संशोधन) विधेयक 2020

9. उत्तर प्रदेश मूल्य संवर्धित कर संशोधन विधेयक 2020

10. उत्तर प्रदेश मंत्री वेतन भत्ता, और प्रकीर्ण उपबंध (संशोधन) विधेयक 2020

11. उत्तर प्रदेश कतिपय श्रम विधियों से अस्थाई छूट (संशोधन) विधेयक 2020

12. उत्तर प्रदेश कृषि उत्पादन मंडी (संशोधन) विधेयक 2020

13. उत्तर प्रदेश लोक स्वास्थ्य एवं महामारी रोग नियंत्रण विधेयक 2020

14. उत्तर प्रदेश गोवध निवारण (संशोधन) विधेयक 2020

15. उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित स्वतंत्र विद्यालय (शुल्क विनियमन) (संशोधन) विधेयक 2020

16. कारागार उत्तर प्रदेश (संशोधन) विधेयक 2020

17. उत्तर प्रदेश गन्ना पूर्ति तथा खरीद विनियमन अध्यादेश