Sunday, January 18, 2026
Advertisement
Home राजनीति लाला लाजपत राय के योगदान को हम भुला नहीं सकते-नकुल दुबे

लाला लाजपत राय के योगदान को हम भुला नहीं सकते-नकुल दुबे

358

संजय सिंह

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी में महान स्वाधीनता संग्राम सेनानी स्व0 लाला लाजपत राय जी की पुण्य तिथि मनायी गयी और उनके बलिदान को कांग्रेसजनों ने याद किया। पूर्व मंत्री एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे ने कहा कि आज के वर्तमान को देखते हुए हैं हम लाला लाजपत राय के योगदान को भुला नहीं सकते। वर्तमान में हम सभी कांग्रेसजनों के जिम्मेदारी है कि हम उनके दिए गए हर विचार और समरसता की बात को लोगों में फैलाएं और समाज से वैमनस्य और हर बुराई को दूर करने का प्रयास करें। अपने हक को गांधीवादी तरीके से प्राप्त करने के लिए लगातार संघर्ष करते रहें।


श्रद्धांजलि देते हुए उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के महासचिव(प्रभारी प्रशासन) दिनेश सिंह ने कहा कि आज वर्तमान की सरकार जिस तरह देश में भारत की अखंडता और भाईचारे को तोड़ने का प्रयास कर रही है, ऐसे समय में लाला लाजपत राय के विचारों को लोगों के बीच में संप्रेषित करने का हर कांग्रेसजन का उद्देश्य होना चाहिए। साइमन कमीशन के विरोध में जब अंग्रेजों के लाठीचार्ज के दौरान घायल लाला लाजपत राय ने कहा था कि मेरे बदन पर पड़े हुए चोट के हर निशान अंग्रेजों के ताबूत में कील का काम करेंगे, ठीक उसी तरह आज हमें भी वर्तमान सरकार के द्वारा लोगों के बीच में मानसिक दासता को फैलाए जाने के विरोध में हर व्यक्ति को जागरूक करने की कोशिश करनी पड़ेगी तभी देश सही मायनों में आगे बढ़ेगा और विकास करेगा, तभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आजाद और विकसित भारत का सपना सच होगा। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर यह शपथ लें कि लाला लाजपत राय के विचारों को आज अपने कार्यों और विचारों में शामिल करेंगे।श्रद्धांजलि सभा में प्रान्तीय अध्यक्ष के अलावा शहर कांग्रेस कमेटी लखनऊ दक्षिणी दिलप्रीत सिंह, राजेश सिंह काली, आशुतोष मिश्रा, संजय सिंह, मोहम्मद नूर, आलोक सिंह, रंजीत कुमार, विशाल सिंह राजपूत, सोमेश चौहान, डॉ0 सुधा मिश्रा, डॉ0 रिचा कौशिक आदि कांग्रेसजन मौजूद थे।