Monday, January 26, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश युवक ने सरयू नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या का किया प्रयास

युवक ने सरयू नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या का किया प्रयास

212

युवक ने सरयू नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या का किया प्रयास,जल पुलिस तथा नाविक की बड़ी मेहनत के पश्चात युवक को सकुशल जीवित निकाला गया।

अब्दुल जब्बार

अयोध्या, भेलसर मवई थाना क्षेत्र एक गांव के युवक ने सरयू नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या करने का किया प्रयास।लेकिन जल पुलिस टीम व नाविक की सहायता से उसको सुरक्षित निकाल लिया। प्रकरण रूदौली सर्किल के थाना मवई क्षेत्र अन्तर्गत रजनपुर गांव का है।जहाँ के राम सिंह पुत्र स्व.काशीराम उम्र लगभग 22 वर्ष ने मंगलवार को सुबह नौ बजकर पांच मिटन पर पिराने पुल से सरयू नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।स्थानीय लोगों ने युवक् को पुल से छलांग लगाकर कूदते हुए देखा तो तुरंत जल पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलते ही जल पुलिस तथा नाविक की बड़ी मेहनत करने के पश्चात युवक को सकुशल जीवित निकाला गया।जल पुलिस ने युवक के मोबाइल फोन से परिजनों को सूचना दी।डूबते युवक की जान बचाने में जल पुलिस के जवान सुधीर सिंह,मुन्नालाल व पीएसी 32 के बाढ़ राहत कम्पनी के पिसी जुल्फिकार अली एचपीसी दूधनाथ,शकील अहमद,राम अनन्त,अमरेंद्र बहादुर सिंह,गोताखोर विक्रम मांझी,कमलेश मांझी उपस्थित रहे।सूत्रों के अनुसार गत दिनों भी चार युवक को जल पुलिस ने नदी में डूबने से बचाया।

फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या

भेलसर मवई थाना अन्तर्गत सैदपुर चौकी क्षेत्र के कसारी गांव में 22 वर्षीय युवक ने फांसी के फंदे से झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। चौकी इंचार्ज सैदपुर मनोज कुमार प्रजापति ने बताया कि कसारी गांव निवासी 22 वर्षीय युवक अमित कुमार सिंह उर्फ शुभम सिंह पुत्र स्वर्गीय वीरेंद्र बहादुर सिंह ने अपने घर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर स्थित छप्पर के नीचे फांसी लगा ली।शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।अभी तक किसी भी प्रकार की कोई तहरीर नही मिली है।ग्रामीणों का कहना है कि मृतक अमित काफी सीधा साधा सरल तथा मिलनसार स्वभाव का व्यक्ति था उसका किसी से कोई विवाद नही था।