Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
Home ब्रेकिंग न्यूज मुजफ्फरनगर में मुठभेड

मुजफ्फरनगर में मुठभेड

343

मुजफ्फरनगर में मुठभेड, फोर्स के साथ पहुंचे एसएसपी, 50 हजार के ईनामी सोनू सक्का को लगी गोली।


मुजफ्फरनगर,शहर कोतवाली क्षेत्र में पीनना बाईपास पर आज दोपहर पुलिस के साथ हुई जबरदस्त मुठभेड में 50 हजार रुपये का ईनामी बदमाश सोनू सक्का घायल हो गया। सोनू सक्का पर बीते दिनों मिमलाना रोड पर एक युवक की ऐलानिया हत्या करने का आरोप है। इसके अलावा भी उसके खिलाफ हत्या और लूट के 40 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। मुठभेड की सूचना पाकर एसएसपी भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।