Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home राष्ट्रीय भारत ‘प्लग एंड प्ले’ व्यवस्था पर विचार कर रहा-गोयल

भारत ‘प्लग एंड प्ले’ व्यवस्था पर विचार कर रहा-गोयल

418

केंद्रीय उद्योग और वाणिज्य मंत्री ने कहा है कि अगर कोई देश भारतीय सामानों के लिए रुकावट पैदा करता है तो भारत अपने घरेलू मैनुफैक्चरिंग की रक्षा करने के लिए कड़े कदम उठाएगा और बराबर जवाब देगा, उन्होंने फिनलैंड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स की 10वीं मीटिंग में कहा कि अगर कोई देश कम क्वालिटी वाले प्रॉडक्ट्स का एक्सपोर्ट जारी रखता है या भारत में प्रॉडक्ट्स को डंप करता है या भारत के फ्री ट्रेड एग्रीमेंट का फायदा उठाकर इसके जरिये अपने प्रॉडक्ट को आगे बढ़ाता है, तो ऐसे मामलों में भारत कार्रवाई करेगा.

गोयल ने चेतावनी देते हुए कहा कि कई एफटीए भागीदार देश भारतीय सामानों को मंजूरी नहीं देते हैं, वह भी तब जब कि वे एफटीए सिस्टम का हिस्सा हैं. वे शुल्क से इतर रोक लगाते हैं या अड़चन डालने के लिए दूसरे उपाय करते हैं. अब वे दिन गए जब भारत चुपचाप बैठकर यह सब देखता रहता था और बर्दाश्त करता था. उन्होंने कहा कि भारत को अपने खुद के उपायों की योजना बनानी होगी चाहे वह डंपिंग रोधी शुल्क या कुछ दूसरे पाबंदियों के जरिये से हो. उन्होंने कहा कि हमें भारत के घरेलू  मैनुफैक्चरिंग की सुरक्षा के लिये बराबर उपाय करने होंगे.

गोयल ने यह भी कहा कि सरकार भारत में कंपनियों को आमंत्रित करने के लिये ‘प्लग एंड प्ले’ बुनियादी ढांचा, तेज मंजूरी, ज्यादा किफायती वित्त और कम रसद लागत प्रदान करने पर विचार कर रही है. ‘प्लग एंड प्ले’ ऐसी व्यवस्था को कहा जाता है, जिसके तहत कंपनियों को पहले से सारी बुनियादी सुविधाएं तैयार मिलती हैं और उन्हें आकर सीधे ऑपरेशन शुरू करना होता है.