Tuesday, January 27, 2026
Advertisement

ब्रेकिंग

230

लखनऊ,गोमतीनगर के मेयो अस्पताल में जमकर हंगामा। कोविड पॉजिटिव मरीज को लेकर परिजनों ने किया जमकर हंगामा। 45 वर्षीय रमेश कुमार सिंह की मौत के बाद अस्पताल में जमकर हंगामा। अस्पताल प्रशाशन पर लापरवाही का लगा आरोप। 3 दिन में बनाया 3 लाख का बिल। मरीज की डेड बॉडी सौपने के बदले मांग रहे 3 लाख रुपये।

लोकबंधु अस्पताल से एल 2 से एल 3 के लिए किया गया था 3 दिन पहले रेफर। एल 3 की बाजाये एल 2 में ही मेयो अस्पताल के डॉक्टर कर रहे थे इलाज। सूचना पाकर मौके पर पहुँचा भारी पुलिस बल। मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट भी मौजूद। गोमतीनगर के मेयो अस्पताल में मरीज की मौत के बाद पैसे का खेल हुआ उजागर।।