Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश बकाये ऋण की किस्ते 10 नवम्बर तक अवश्य जमा करें

बकाये ऋण की किस्ते 10 नवम्बर तक अवश्य जमा करें

197

अल्पसंख्यक समुदाय के ऋणगृहता बकाये देय ऋण की किस्ते 10 नवम्बर तक अवश्य जमा कर दें।


प्रतापगढ़, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सच्चिदानन्द तिवारी ने बताया है कि उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक वित्तीय एवं विकास निगम लिमिटेड लखनऊ द्वारा संचालित टर्म लोन ऋणए मार्जिन मनी ऋणए शैक्षिक ऋणए ब्याज रहित ऋण योजनान्तर्गत समस्त अल्पसंख्यकों ;मुस्लिमए सिखए ईसाईए बौद्धए पारसी एवं जैनद्ध समुदाय के ऋणगृहता समस्त बकाये देय ़ऋण की किस्ते दिनांक 10 नवम्बर 2020 तक कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विकास भवन कक्ष सं0.78 में जमा कराकर रसीद अवश्य प्राप्त कर लें। देय तिथि तक किस्त अदा न करने पर ऋणगृहता के विरूद्ध 10 प्रतिशत संग्रह शुल्क सहित भू.राजस्व अधिनियम के अन्तर्गत वसूली की जायेगी जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी स्वयं बकायेदार की होगी।