Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या पूरा ब्लाक के ऐमी गांव में गिरी आकाशीय बिजली से किशोरी सहित...

पूरा ब्लाक के ऐमी गांव में गिरी आकाशीय बिजली से किशोरी सहित चार लोग झुलसे

259

राम जनम यादव
अयोध्या। पूरा ब्लाक क्षेत्र के ऐमी गांव में शनिवार की प्रातः आकाशीय बिजली गिरने से एक किशोरी सहित चार लोगों के झुलसने के समाचार मिले है।गांव निवासी अमरनाथ यादव ने बताया कि उनकी पत्नी संगीता, किशोरी रुचि,स्त्यम यादव,दिनेश निषाद खेत मे दिन के 11 बजे के करीब काम करने जा रहे थे।तभी तेज गरज चमक के साथ बरसात होने लगी।गड़गड़ाहट के बीच आकाशीय बिजली कुछ दूर पर गिरी।जिससे चारो लोग इसकी चपेट में आकर झुलस कर चोटिल हो गये। घटना में स्त्यम यादव व दिनेश निषाद को मामूली चोटें आयी है जबकि रुचि व संगीता को पूरा बाजार सीएचसी इलाज को ले जाया गया है।