पुलिस ने बैंक चोरी का किया खुलासा

299
पुलिस ने बैंक चोरी का किया खुलासा
पुलिस ने बैंक चोरी का किया खुलासा

रुदौली कोतवाली पुलिस ने बैंक चोरी का सफल अनावरण, चोरी करने वाले तीन नफर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार। पुलिस ने बैंक चोरी का किया खुलासा


अनिल साहू

अयोध्या/रूदौली। एसएसपी अधीक्षक जनपद-अयोध्या राजकरन नय्यर द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी रूदौली सत्येन्द्र भूषण तिवारी के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में व0उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार राय द्वारा मय पुलिस बल के कस्बा रूदौली में SBI बैंक से हुई चोरी की घटना से सम्बन्धित मु0अ0सं0 419/2022 धारा 380 भा0द0वि0 के वांछित अभियुक्त 1.विक्की भानेरिया (सिसोदिया) पुत्र नाजम सिंह नि0 ग्राम कड़िया सांसी थाना बोड़ा जनपद राजगढ़ (म0प्र0) 2.कालू छायल उर्फ अभिनेक पुत्र रनधीर छायल नि0 ग्राम कड़िया सांसी बोड़ा जनपद राजगढ़ (म0प्र0) 3.कन्हैयालाल सिसोदिया पुत्र रणधीर सिसोदिया नि0 ग्राम गुलखेड़ी थाना बोड़ा जनपद राजगढ़ (म0प्र0) को आज पुनः कस्बा रूदौली में डकैती की योजना बनाते हुए रेलवे लाईन ओवरब्रिज के नीचे पुष्करपुरम कस्बा रूदौली से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई । गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से बरामदगी व डकैती की योजना बनाने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर 365/2023 धारा 399/402/307 आईपीसी व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। पुलिस ने बैंक चोरी का किया खुलासा