Wednesday, January 21, 2026
Advertisement
Home शिक्षा जेईई मेन परीक्षा, कभी भी जारी हो सकते हैं एडमिट कार्ड

जेईई मेन परीक्षा, कभी भी जारी हो सकते हैं एडमिट कार्ड

354

सुप्रीम कोर्ट ने आज जेईई मेन परीक्षा को स्थगित करने वाली याचिका को खारिज कर दिया है और इसी के साथ परीक्षा को तय शेड्यूल पर आयोजित करने का निर्देश दिया है. सुप्रीम कोर्ट का फैसला सामने आने के बाद अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही जेईई मेन   परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर सकती है. जेईई मेन परीक्षा 1 सितंबर से 6 सितंबर तक आयोजित की जाएगी. जेईई मेन 2020 परीक्षा को लेकर आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, एंट्रेंस परीक्षा के आयोजन से करीब 15 दिन पहले जेईई मेन 2020 एडमिट कार्ड जारी करेगी. इसलिए उम्मीद की जा रही है कि एनटीए अब कभी भी जेईई मेन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर सकती है. जेईई मेन 2020 एडमिट कार्ड ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी किए जा सकते हैं.

11 राज्यों के 11 छात्रों ने देश में तेजी से बढ़ रहे कोविड-19 महामारी के मामलों की संख्या के मद्देनजर जेईई मेन और नीट यूजी परीक्षाएं स्थगित करने के अनुरोध के साथ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. याचिका में कोरोना वायरस महामारी का जिक्र करते हुए राष्ट्रीय परीक्षा एजेन्सी (एनटीए) की तीन जुलाई की नोटिस रद्द करने का अनुरोध किया गया. इन नोटिस के माध्यम से ही एनटीए ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मुख्य, अप्रैल, 2020 और राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट-यूजी) सितंबर में कराने का निर्णय लिया है. याचिका में प्राधिकारियों को सामान्य स्थिति बहाल होने के बाद ही इन परीक्षाओं को आयोजित करने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया.