Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश जहरीले सांप के काटने से पचास वर्षीय व्यक्ति की हुई मौत

जहरीले सांप के काटने से पचास वर्षीय व्यक्ति की हुई मौत

300

अयोध्या ,भेलसर रूदौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में पचास वर्षीय व्यक्ति की जहरीले सांप के काटने से मृत्यु हो गई।जानकरी के अनुसार रुदौली कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सभा ऐथर निवासी जगजीवन प्रजापति पुत्र बदलू प्रजापति उम्र 50 वर्ष को बीते सोमवार दोपहर जहरीले सांप ने डँस लिया।परिजनों की सहायता से उपचार के लिये जिला अस्पताल ले जा रहे थे।तभी रास्ते मे मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।सूत्रों के अनुसार ज्ञात हुआ कि मृतक के घर पर सोमवार दोपहर साँप निकलने की खबर उसकी पुत्री ने अपने पिता(मृतक)को दी थी।मृतक ने सांप को धारदार वस्तु से पकड़ कर उससे अपने गर्दन पर रख खेल रहे थे तभी जहरीले सांप ने उसकी गर्दन में डँस लिया जिससे व्यक्ति की मौत हो गई।