Monday, January 26, 2026
Advertisement
Home समाज अन्य बड़ी खबरें छात्रवृत्ति एवं शुल्कप्रतिपूर्ति योजनातर्गत चालू

छात्रवृत्ति एवं शुल्कप्रतिपूर्ति योजनातर्गत चालू

517

अयोध्या, जिला पिछड़ा वर्ग समाज कल्याण अधिकारी, अयोध्या ने बताया कि छात्रवृत्ति एवं शुल्कप्रतिपूर्ति योजनातर्गत चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 से छात्र-छात्राओ के आवेदन पत्र पर आधार नम्बर से आनलाइन वेरीफिकेशन के उपरान्त ही सबमिट किए जाने की व्यवस्था के क्रम में नये व नवीनीकरण के आवेदन पत्रों में स्पेलिंग गलती को सही करने हेतु छात्र व छात्राओं को ऑप्शन उपलब्ध कराने तथा छात्रों से प्राप्त अभिलेखों को अपलोड करते हुए सही किए गये डाटा को जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी लॉगिन से सत्यापन के उपरांत ही छात्र व छात्राओं के नाम का आधार प्रमाणीकरण मान्य किए जाने की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने आगे बताया कि छात्र व छात्राओं का परिवर्तित नाम मूल नाम से भिन्न नहीं होना चाहिए अर्थात केवल स्पेलिंग एवं स्पेस संबंधित त्रुटियो के लिए यह व्यवस्था दी गई ह।ै किसी भी तरह का पूर्ण परिवर्तन नहीं किया जाएगा। उक्त के संबंध में जनपद के समस्त शिक्षण संस्थानों को सूचित किया जाता है कि जिन छात्रों को ऑनलाइन छात्रवृत्ति आवेदन पत्र में आधार में दर्ज नाम के अनुसार नाम की स्पेलिंग में संशोधन किया गया है उनका उपरोक्तनुसार प्रमाणित अभिलेख (आधार कार्ड, हाई स्कूल अंक पत्र व प्रमाण पत्र की छायाप्रति) प्राप्त कर कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अयोध्या को समयान्तर्गत उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि पूर्वदशम् छात्रवृत्ति हेतु अंतिम तिथि 01 दिसम्बर 2020 एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति हेतु अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2020 के पूर्व नाम में संशोधन हेतु सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण की जा सके।