चन्द्रिका देवी रोड पर कार सीख रही महिला ने मजदूरों पर चढ़ाई कार

359

लखनऊ, चन्द्रिका देवी रोड पर कार सीख रही महिला ने मजदूरों पर चढ़ाई कार। गोमतीनगर की रहने वाली महिला कार सीखते हुए जा रही थी चन्द्रिका देवी मंदिर।

सड़क चौड़ीकरण के काम मे लगे आधा दर्जन मजदूरों पर लापरवाही से कार चढ़ाई। घायल आधा दर्जन मजदूरो को बीकेटी सीएचसी में करवाया गया भर्ती।

डॉक्टरों की टीम ने एक मजदूर को मृत घोषित किया। गंभीर रूप से घायल मजदूरों का इलाज जारी। बीकेटी थाना क्षेत्र का मामला।