नई दिल्ली, डेंगू के खिलाफ शुरू की गई एक खास मुहिम के रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बच्चों को एक होमवर्क दिया है। इस होमवर्क के तहत मुख्यमंत्री ने छात्रों को अपने घर और आस-पास की जगहों पर इकट्ठा साफ पानी बदलने के लिए प्रोत्साहित किया। डेंगू के खिलाफ दिल्ली सरकार ने 10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट का अभियान शुरू किया है। इस अभियान के पांचवें सप्ताह स्कूली बच्चों को डेंगू से बचाव के उपायों के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए शामिल किया गया है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा,डेंगू के खिलाफ दिल्लीवासियों का महाअभियान जारी है। आज पांचवे रविवार को मैंने फिर से अपने घर पर रूके हुए साफ पानी को बदला और डेंगू के मच्छर पैदा होने की संभावना को खत्म किया। हर रविवार आप भी इस अभियान का हिस्सा जरूर बनें। पिछले हफ्ते सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सभी आरडब्ल्यूए को आगे आकर अपने इलाकों के निवासियों को डेंगू से बचाव के लिए किए जाने वाले उपायों के बारे में जागरूक करने के लिए कहा था।
छात्रों के लिए एक संदेश जारी करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, डेंगू के खिलाफ मुहिम का पांचवाँ रविवार है। इस रविवार सभी बच्चों के लिए एक होमवर्क है। अपने घर और आस-पास की जगहों पर जमा हुए साफ पानी को बदलना है, अपने दोस्तों को भी फोन करके ऐसा करने के लिए कहना है। आओ अपनी प्यारी दिल्ली को डेंगू से बचाएं। डेंगू अभियान के पांचवें सप्ताह में दिल्ली के सभी स्कूली बच्चों को अपने घरों में प्रत्येक रविवार को सुबह 10 बजे केवल 10 मिनट के लिए एकत्र पानी का निरीक्षण करके अपना होमवर्क करने के लिए प्रोत्साहित किया।
दिल्ली सरकार ने स्कूली छात्रों को अपने घरों का निरीक्षण करने और एकत्र पानी की निकासी का टास्क दिया। छात्रों को अपने दोस्तों को भी इस अभियान में शामिल होने के लिए फोन करना है। छात्रों को इस अभियान में शामिल करने का मकसद घरों में एकत्र साफ पानी का निरीक्षण करना है। मुख्यमंत्री ने डेंगू के खिलाफ जारी 10 ह़फ्ते 10 बजे 10 मिनट मुहिम को आगे बढ़ाते हुए इस रविवार फिर से अपने निवास पर जमा हुए साफ पानी को बदला और डेंगू के मच्छर पनपने की संभावना को खत्म किया।
























