Sunday, January 18, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश कायस्थ महासभा की बैठक में अध्यक्ष का चयन

कायस्थ महासभा की बैठक में अध्यक्ष का चयन

233

अब्दुल जब्बार

अयोध्या ज़िले में कायस्थ महासभा की बैठक में रूदौली विधानसभा के अध्यक्ष पद का चयन।

भेलसर(अयोध्या), अखिल भारतीय कायस्थ महासभा अयोध्या की बैठक में आकाश सक्सेना को रूदौली विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया।यह मनोनयन युवा जिलाध्यक्ष भरत श्रीवास्तव की संस्तुति पर युवा प्रदेश सचिव आशीष श्रीवास्तव ने किया।

जिलाध्यक्ष ने कहा जब तक महासभा राजनीतिक भागीदारी में अपनी पकड़ मजबूत नहीं करेगा तब तक राजनीतिक दल हमें उचित हिस्सेदारी नहीं देंगे।देश व समाज के चतुर्दिक विकास में चित्रांश परिवारों का अहम योगदान रहा है जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

सामाजिक,साहित्यिक,सांस्कृतिक,शैक्षणिक एवं रचनात्मक कार्यों में इन परिवारों ने अपने संगठन कायस्थ महासभा एवम श्री चित्रगुप्त समिति के माध्यम से कई उल्लेखनीय कार्य किया है और आज भी एक सकारात्मक व ईमानदार कोशिश के साथ कर भी रहा है।इस दौरान कायस्थजन लोग अंकित सक्सेना,विकाश सक्सेना,हर्षित श्रीवास्तव,सुमित श्रीवास्तव समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।