कल्याण सिंह ने कोरोना को दी मात, प्रदेश में 2234 नए पॉजिटिव

165

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता कल्याण सिंह ने कोरोना वायरस संक्रमण को मात दे दी है। दिल्ली से सटे गाजियाबाद के कौशांबी स्थित यशोदा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती भाजपा नेता कल्याण सिंह की कोरोना रिपोर्ट रविवार को नेगेटिव आई है। इस बाबत अस्पताल प्रबंधन की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार को दोपहर में उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।

सोमवार को प्रदेश में 2234 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, वहीं 3142 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। इस तरह प्रदेश में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामले 38815 रह गए हैं। इससे पहले करीब 10 सप्ताह पूर्व 2 अगस्त को प्रदेश में एक्टिव मामलों का आंकड़ा 40 हजार के नीचे रहा था ।

Total samples tested till date 12041107,Total samples tested over last 24 hours 142244,Total Positive till date 439161,Total Negative till date 11601946.

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब तक 3,93,905 कोरोना मरीज पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए हैं। वर्तमान में मरीजों के ठीक होने की दर 89.75 प्रतिशत हो गई है। इस दौरान 6438 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि बीते 25 दिनों से स्थिति यह  है कि नए मरीजों से ज्यादा मरीजों को डिस्चार्ज किया जा रहा है।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य ने बताया कि रविवार को 142244 नमूनों की जांच की गई। इस तरह अब तक प्रदेश में 12041107 नमूनों की जांच की जा चुकी है। वर्तमान में कुल एक्टिव मरीजों में से 17741 लोग होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार को लखनऊ में 307, प्रयागराज में 148, गाजियाबाद में 101, नोएडा में 121 और मेरठ में 116 मरीज कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। अन्य जिलों में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 100 से नीचे रहा है।