Sunday, January 18, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश कन्ट्रोल रूम प्रभारी की ड्यिटी में आंशिक संशोधन

कन्ट्रोल रूम प्रभारी की ड्यिटी में आंशिक संशोधन

188

एकीकृत कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर में कन्ट्रोल रूम प्रभारी की ड्यिटी में किया गया आंशिक संशोधन।

प्रतापगढ़, जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में एकीकृत कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर की स्थापना करते हुये कन्ट्रोल रूम प्रभारी की ड्यिटी लगायी गयी थी। कन्ट्रोल रूम में रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक कन्ट्रोल रूम प्रभारी जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी राम प्रकाश सिंह की ड्यिटी लगायी गयी थी, जिनके अवकाश पर जाने के कारण इनके स्थान पर अब जिला सेवायोजन अधिकारी विजय बहादुर सिंह सेंगर मोबाईल नम्बर 9450588001 की ड्यिटी लगायी है। कन्ट्रोल रूम में प्रातः 6 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव कुमार 9415461344 तथा अपरान्ह 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक भूमि संरक्षण अधिकारी द्वितीय विनोद कुमार यादव 6394616108 की ड्यिटी पूर्ववत् रहेगी।