Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश लखनऊ ‘ओ‘ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु आनलाइन आवेदन

‘ओ‘ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु आनलाइन आवेदन

361

लखनऊ, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, लखनऊ ने सूचित किया कि पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए संचालित ‘ओ‘ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 हेतु इच्छुक छात्र/छात्राएं ‘ओ‘ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु आनलाइन आवेदन विभागीय बेवसाइट http://www.obccomputertraining.upsdc.gov.in  पर  दिनांकः 07 अगस्त, 2020 से 23 अगस्त, 2020 तक कर उसकी हार्डकापी कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, द्वितीय तल, विकास भवन, सर्वोदयनगर, लखनऊ में सायं 5 बजें तक जमा कर सकते है।  उक्त निर्धारित तिथि तक आवेदन-पत्र की हार्डकापी कार्यालय में प्राप्त होने की स्थिति में छात्र/छात्रा का आवेदन-पत्र अपूर्ण माना जायेगा।
उन्होंने सूचित किया कि पात्रता सम्बन्धी नियम/शर्ते निम्नलिखित हैः-
1- प्रशिक्षण हेतु न्यूनतम शैक्षिक अर्हता इण्टरमीडिएट अनिवार्य है।
2- आवेदक की अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए।
3- आवेदक बेरोजगार हो तथा किसी शिक्षण संस्था से अन्य कोई छात्रवृत्ति न ले रहा हो।
4- आवेदक के माता/पिता/अभिभावक की वार्षिक आय रू0 1,00,000.00 से अधिक न हो।