ऑनलाइन ‘‘ओ’’ लेवल एवं सीसीसी कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना

150

अयोध्या, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अयोध्या ने बताया है कि ‘‘ओ’’ लेवल एवं सीसीसी कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना पूर्णतया ऑनलाइन है इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार की अधिकृत संस्था नीलिट से मान्यता प्राप्त जनपद में कार्यरत संस्थाओं में अन्य पिछड़े वर्ग के युवक/युवतियों को ‘‘ओ’’ लेवल एवं सीसीसी कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

ऑनलाइन आवेदन पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश की वेबसाइट http://backwardwelfareup.gov.in  पर दिए गए लिंक के माध्यम से पंजीकरण किए जाने की तिथि 23 अगस्त 2020 तक होगी अन्य किसी माध्यम से प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्र व शहरी क्षेत्र में समान रूप से वार्षिक आय 1,00,000/ निर्धारित है। कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिए न्यूनतम शैक्षिक अहर्ता इंटरमीडिएट आवश्यक है। परीक्षार्थियों की अधिकतम आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए एवं जनपद का मूल निवासी होना अनिवार्य है। संबंधित आवेदक ऑनलाइन आवेदन पत्र की प्रति डाउनलोड करके उस पर हस्ताक्षर बनाकर निम्न अभिलेखों जैसेः-जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, हाई स्कूल का अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र, इंटरमीडिएट का अंकपत्र एवं आधार कार्ड की छाया प्रति सहित जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय विकास भवन अयोध्या में दिनांक 24 अगस्त 2020 तक शाम 5 बजे तक जमा कर सकते हैं।