Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या एसडीएम ने अधिवक्ताओ और फरियादियों से मिलने पर लगाई रोक

एसडीएम ने अधिवक्ताओ और फरियादियों से मिलने पर लगाई रोक

304


अपर जिलाधिकारी प्रशासन के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद एसडीएम ने अधिवक्ताओ और फरियादियों से मिलने पर लगाई रोक।

  अनिल कुमार मिश्रा
भेलसर(अयोध्या)अपर जिलाधिकारी प्रशासन संतोष सिंह के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद तहसील में एसडीएम विपिन सिंह ने अधिवक्ताओ और फरियादियों से मिलने पर रोक लगा दी है।बुधवार को एसडीएम से जनसमस्यो को लेकर कार्यलय गये अधिवक्ताओं और फरियादियों को बाहर बैठे अर्दली ने बताया कि उपजिलाधिकारी ने अधिवक्ता और फरियादियों से मिलने पर रोक लगा दी है।उपजिलाधिकारी विपिन सिंह ने बताया कि बीते दिनों अपर जिलाधिकारी के साथ कई कार्यक्रमों में साथ रहे हैं।इस वजह से फरियादियों और अधिवक्ताओं से मिलने पर रोक लगा दी है।जनसमस्या और शिकायतों को लेने के लिए आशुलिपिक को निर्देश दिये गए है।जिस पर कार्यालय से आदेश किए जाएंगे।उन्होंने बताया कि उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।