Monday, January 26, 2026
Advertisement
Home समाज अन्य बड़ी खबरें उत्तर प्रदेश पुलिस का कारनामा

उत्तर प्रदेश पुलिस का कारनामा

540

विकास सिंह

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश पुलिस का एक और कारनामा,गोरखपुर के मनबढ़ दारोगा अमित चतुर्वेदी का एक नया कारनामा, किराएदारी मामले में की एकतरफा कार्रवाही, छेड़खानी के केस में किराएदार बाप-बेटे को भेजा जेल, मकान मालिक के पक्ष में गवाही देने का भी दूसरे किराएदारों पर बना रहा था दबाव, विरोध करने पर दारोगा ने किराएदारों को पीटा, जबरन आई डी कार्ड और अन्य दस्तावेज मांगे दस्तावेज न देने पर दी भद्दी भद्दी गालियां,सीसीटीवी कैमरे को देख कर उड़ी हवाइयां, कैमरे को चलता देख सब शांत हुए दरोगा और कांस्टेबल,सीसीटीवी में कैंद हुई दारोगा की करतूत, जानकारी होने पर एसएसपी ने आरोपी दारोगा को किया सस्पेंड,एसपी क्राइम को सौंपी मामले की जांच,कैंट थाना के बेतियाहाता चौकी पर तैनात है दारोगा अमित चतुर्वेदी.