पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र लखनऊ,जनपद खीरी के थाना संपूर्णानगर नगर के तिकोनिया पडुवा में घटित घटना के दृष्टिगत एक तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया है, इस कमेटी में 1-अपर पुलिस अधीक्षक खीरी 2’क्षेत्राधिकारी सिधौली जनपद सीतापुर 3-निरीक्षक क्राइम ब्रांच सीतापुर होंगे। उपरोक्त कमेटी क्षेत्राधिकारी पलिया कुलदीप कुकरेती व अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका की जांच करेगी तथा तीन दिवस के समयबद्ध अवधि में अपनी जांच आख्या प्रस्तुत करेगी।
आज के घटनाक्रम में बरती गई लापरवाही व जमीनी विवाद में सम्यक रूप से कार्यवाही न करने के आरोप में चौकी प्रभारी पडुआ थाना संपूर्णानगर व दो बीट आरक्षियो को निलंबित किया गया। क्षेत्राधिकारी पलिया कुलदीप कुकरेती को तत्काल प्रभाव से मुख्यालय अटैच किया गया है तथा क्षेत्राअधिकारी पलिया का प्रभार क्षेत्राधिकारी निघासन को दिया गया। जिलाधिकारी लखीमपुर खीरी द्वारा इस प्रकरण में राजस्व से संबंधित विवाद की जांच हेतु एक जांच कमेटी का गठन किया गया है ।