Monday, January 26, 2026
Advertisement
Home समाज अन्य बड़ी खबरें अवैध खनन कर रही ट्राली सीज

अवैध खनन कर रही ट्राली सीज

521

अब्दुल जब्बार

अयोध्या, भेलसर रूदौली कोतवाली की भेलसर चौकी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर भेलसर चौराहे के निकट हो रहे अवैध मिट्टी खनन की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली।सूचना मिलते ही भेलसर चौकी प्रभारी विनय कुमार यादव ने अपने हमराहियों के साथ मुखबिर के बताए हुए स्थान पर पहुंचकर अवैध खनन कर मिटटी लाद कर ले जा रही दो ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ कर सीज कर दिया।
जानकारी के मुताबिक रुदौली कोतवाली की भेलसर चौकी क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर भेलसर चौराहे पर सोमवार की रात लगभग आठ बजे अवैध रूप से मिट्टी खनन कर लोड कर दो ट्रैक्टर ट्रॉली संख्या यूपी 42 एके 6625 व यूपी 42 आर 3847 से मिट्टी लादकर ले जा रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर पहुंचे भेलसर चौकी प्रभारी भेलसर विनय कुमार यादव ने तत्काल हमराहियों के साथ मौके पर पहुँचकर अवैध रूप मिट्टी खनन कर मिट्टी लादकर ले जा रहे उक्त दोनों ट्रक्टर ट्रालीयों को अपने कब्जे में लेकर सीज कर दिया।भेलसर चौकी प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि भेलसर चौराहा पर ही अवैध रूप से मिट्टी खनन रहे तो ट्रेक्टर ट्रालीयों को पकड़ कर सीज किया गया है।