Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अवैध खनन कर मालामाल हो रहे बालू माफिया…

अवैध खनन कर मालामाल हो रहे बालू माफिया…

208


अयोध्या, पूरा बाजार अयोध्या थाना महराजगंज क्षेत्र के पुलिस चौकी पूरा बाजार अंतर्गत ग्राम पंचायत मडनामाझा व मूडाडिहा में खनन माफिया सक्रिय हो गए हैं। सरयू नदी की तलहटी से बालू निकालकर क्षेत्र में 3500 से लेकर 5000 रुपये में बेचा जा रहा है। प्रशासन के आदेशों को धता बताकर शाम ढलते ही अवैध खनन का कारोबार शुरू हो जाता है।

माझा की तलहटी में बसे गांवों में बाढ़ खत्म होते ही हर साल खनन माफिया सक्रिय हो जाते हैं। रात के अंधेरे में चोरी छुपे अवैध बालू खनन कर सरकारी राजस्व को चूना लगा रहे हैं। मडनामाझा व मूडाडिहा गांव की सरहद के पास नदी के किनारे बालू खनन हो रहा है वहीं दूसरी तरफ रामपुर पुवारी माझा में भी बालू खनन की सुचना आई हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि शाम ढलते ही खनन माफिया सक्रिय हो जाते हैं और इनके लोग चौराहे पर बैठकर पुलिस के आने की सूचना देने के लिए सक्रिय रहते हैं। जैसे ही पुलिस की गाड़ी खनन स्थल की तरफ मुड़ती है फोन के माध्यम से सूचना दी जाती है और ये लोग अपनी ट्रैक्टर ट्राली लेकर भागने में सफल हो जाते हैं।