अपर मुख्य सचिव स्वास्थ अमित मोहन प्रसाद का बयान

158

कोरोना वायरस के सम्बंध में उत्तरप्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ अमित मोहन प्रसाद का बयान

उत्तरप्रदेश में पिछले 24 घण्टे 4687 कोरोना पॉज़िटिव केस पाए गए हैं,

प्रदेश में इस समय एक्टिव केस 47890 हैं,

प्रदेश में उपचारित संक्रमितों की संख्या 72650 है,

उत्तरप्रदेश में अब तक कोरोना से 2069 की मौत हुई है,

प्रदेश में 1.68 मृत्यु दर हुई है,

प्रदेश में पिछले 24 घण्टे में 99869 सैम्पल टेस्ट किये गए हैं,

प्रदेश में अब तक 31 लाख 18 हज़ार 567 टेस्ट किये गए है,

आरोग्य सेतु एप के ज़रिये 7 लाख 62 हज़ार 302 लोगों को एलर्ट जारी हुआ है,

ई – संजीवनी पोर्टल का सब से ज़्यादा उपयोग बहराईच में किया गया,

घर बैठे ई – संजीवनी के ज़रिए डॉक्टर वीडियो कॉलिंग कर के सलाह देते है,

प्रदेश में पिछले 24 घण्टे में 1495 लोगों ने वीडियो कॉल के ज़रिए डॉक्टरों से सलाह ली है,

प्रदेश में 21 हज़ार 811 लोग ई – संजीवनी के ज़रिए डॉक्टरों से चिकित्सीय परामर्श ले चुके हैं,

कोरोना संक्रमण के दौर में लोग ई – संजीवनी का प्रयोग करें, घरों से कम निकलें,

प्रदेश में 18 हज़ार 412 लोग आईसोलेशन में हैं,

कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना प्रदेश भर में की गई है, इससे प्रारंभिक जाँच हो रही है,

सेमी पेड कैटेगरी में 155 लोग होटल में है,

प्रदेश में 1376 लोग प्राइवेट हॉस्पिटल में ईलाज करा रहे है,

सीएम ने टीम 11 के साथ बैठक की,

टेस्टिंग बढ़ाने को कहा है, सीएम का ज़ोर था, आगे की रणनीति बना कर संक्रमण ओर नियंत्रण करना है,

लखनऊ, बरेली, झाँसी, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर और गोरखपुर में ख़ास सतर्कता बरतने को कहा है,

कोविड हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों की देखभाल के लिए सीनियर डॉक्टरों को राउण्ड पर रहने को कहा है,

सहारनपुर मेडिकल कालेज एल – 2 को एल – 3 में कन्वर्ट किया जाए,

बरेली और शामली में बने हॉस्पिटल को कोविड हॉस्पिटल बनाने को कहा,

कोविड मरीज़ों को समय से एम्बुलेंस उपलब्ध कराने को कहा है,

प्रदेश के सभी मेडिकल कालेजों में आईसीयू बेड्स को दुगुना करने का भी मुख्यमंत्री योगी ने दिया आदेश – अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य।