अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत

189

 अम्बरेश यादव

भेलसर(अयोध्या)रुदौली सर्किल के पटरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर अशरफपुर गंगरेला मोड़ के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।जिला अस्पताल बाराबंकी में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह तड़के पटरंगा थाना क्षेत्र के अशरफपुर गंगरेला निवासी शिवम गिरी पुत्र शेष गिरी रोज की भांति दौड़ के लिए गांव के अन्य लड़को के साथ जाता था।जैसे ही शिवम हाइवे के मोड़ पर पहुचा तभी अज्ञात अनियंत्रित वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर से शिवम रोड के नींचे झाड़ी में जा गिरा।पीछे से आ रहे अन्य साथियों ने देखा कि शिवम की चप्पल रोड पर पड़ी है।घटना की अंदेशा होने पर लोगो ने शिवम को ढूढ़ना शुरू कर दिया।कुछ देर बाद शिवम घायलावस्था में झाड़ी में मिला।वहाँ मौजूद लोगों ने परिजनों को जानकारी दी।आनन फानन में परिजन घायल अवस्था में सीएचसी बनी कोडर ले गए।जंहा डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल बाराबंकी रिफर कर दिया।जहाँ इलाज के दौरान शिवम गिरी(16)की मौत हो गई।वंही से पोस्टमार्टम होने के बाद शव को गाँव लाया जाएगा।पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया मामला संज्ञान में है।अभी कोई तहरीर नही मिली है।तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।