नितेश सिंह
अयोध्या, भेलसर रुदौली कोतवाली क्षेत्र के रौजागांव में नेशनल हाईवे के पुल के पास अज्ञात डीसीएम की टक्कर से सरकारी कोटे का खाद्यान्न लदा ट्रैक्टर ट्राली पलट गयी।दुर्घटना में ट्रैक्टर ट्राली पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली उपचार के लिए भेजा गया।जानकारी के अनुसार रुदौली से ट्रैक्टर ट्राली पर सरकारी राशन(खाद्यान्न) लेकर ड्राइवर सहित दो लोग जा रहे थे।तभी नेशनल हाईवे पर रौजा गांव चौराहे के पहले ओवरब्रिज के पास अज्ञात डीसीएम ने खाद्यान्न लदे ट्रेक्टर ट्राली को टक्कर मार दिया।टक्कर से ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई।दुर्घटना में ट्रैक्टर ट्राली पर सवार ड्राइवर सहित दो लोग घायल हो गये।जिन्हे सूचना पर पहुंची पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली ले गये।जहां उनका इलाज चल रहा है।वही अनाज सहित पलटी हुई ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस ने क्रेन मंगाकर सीधा कराकर ट्रैक्टर ट्राली पर लदे अनाज की बोरियों को दूसरे ट्रैक्टर ट्राली पर लदवा कर भेज दिया।