सी0एम0एस0 छात्रा ने बढ़ाया गौरव

236

लखनऊ, सिटी मोन्टेसरी स्कूल की छात्रा मेजर श्वेता पाण्डेय ने 74वें स्वतन्त्रता दिवस पर प्रधानमंत्री
नरेन्द्र मोदी के झंडारोहण कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाकर लखनऊ का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर मेजर श्वेता पाण्डेय ने बड़ी ही कर्तव्यपरायणता से अपना दायित्व निभाया, जिससे सी.एम.एस. परिवार में खुशी की लहर है और सी.एम.एस. का प्रत्येक कार्यकर्ता स्वयं को गौरवान्वित अनुभव कर रहा है। इससे पहले, मेजर श्वेता पांडेय रूस में विक्ट्री डे परेड में देश की तीनों सैन्य टुकड़ियों का नेतृत्व कर चुकी हैं। मेजर श्वेता पांडेय के पिता राज रतन पांडेय उत्तर प्रदेश सरकार में अपर निदेशक, वित्त के पद पर रहे हैं व उनकी माताजी श्रीमती अमिता पांडेय संस्कृत एवं हिंदी की प्रोफेसर हैं।

सी0एम0एस0 के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. अपनी ‘ब्राडर एवं बोल्डर’ की अनूठी शिक्षा पद्धति के माध्यम से छात्रों को उनकी रूचि के क्षेत्र में सदैव प्रोत्साहित करता है, साथ ही उन्हें समाजहित, देशहित व विश्वहित का चिंतन प्रदान कर गुणवान नागरिक के रूप में तैयार करता है। श्री शर्मा ने आगे कहा किसी.एम.एस. का लक्ष्य बच्चों को वल्र्ड लीडर के रूप में तैयार करने वाली शिक्षा उपलब्ध कराना है, ताकि वे कल के विश्वव्यापी समाज का नेतृत्व अपने विकसित मानवीय दृष्टिकोण से कर सके।