Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश सीओ फरेंन्दा सुनील दत्त दूवे को प्रशस्त पत्र से नवाजा

सीओ फरेंन्दा सुनील दत्त दूवे को प्रशस्त पत्र से नवाजा

288
सुनील कुमार पाण्डेय

महराजगंज। सीओ फरेन्दा सुनील दत्त दूबे को थाना पुरन्दरपुर में नवीन बीट प्रणाली के क्रियान्वयन में कुशल पर्यवेक्षण करने पर अपर पुलिस महनिदेशक गोरखपुर जोन अखिल कुमार ने प्रशस्ति पत्र देकर नवाज़ा है।जिस में उनकी भूरि- भूरि प्रशंसा भी की गयी है। आपको बता दें कि फरेन्दा सर्किल के थाना पुरन्दरपुर में नवीन बीट प्रणाली के क्रियान्यवन में क्षेत्राधिकारी फरेन्दा सुनील दत्त दूबे के कुशल पर्यवेक्षण किया गया।जिस की जोन कार्यालय गोरखपुर के बरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर भेज कर उसकी समीक्षा व् भौतिक सत्यापन भी कराया गया।इसके आलावा क्षेत्र के लोगों से फीडबैक भी लिया गया।जिस में उनके कुशल पर्यवेक्षण में थाना पुरन्दरपुर के नवीन बीट प्रणाली का क्रियान्यवन बेहतर पाया गया । जिस से प्रसन्न होकर अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन उ0 प्र0 अखिल कुमार द्वारा सी ओ फरेन्दा जनपद महराजगंज को प्रशस्ति पत्र देकर नवाज़ा गया है।इस के अलावा उनसे अपेक्षा भी की गयी है कि भविष्य में इस प्रकार का कुशल पर्यवेक्षण मिलता रहेगा।