समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी बलरामपुर के वरिष्ठ नेता और उतरौला नगर पालिका परिषद के वर्तमान अध्यक्ष हाजी मोहम्मद इदरीश खां, एडवोकेट के निधन पर गहरा शोक जताते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
हाजी मोहम्मद इदरीश खां (72वर्ष) लोकदल और समाजवादी पार्टी के स्थापना काल से जुड़े थे। उनकी पत्नी श्रीमती अफसर जहां भी सन् 2000 से सन् 2005 तक उतरौला नगरपालिका की अध्यक्ष रह चुकी हैं। हाजी साहब के परिवार में पांच पुत्र है। उनके पुत्र मोहम्मद मोहसिन खां समाजवादी पार्टी बलरामपुर के जिला सचिव है।