विधुत पोल से टकराई कार,बालबाल बचे यात्री

332

– अब्दुल जब्बार 

भेलसर(अयोध्या)रूदौली कोतवाली के भेलसर टिकैतनगर मार्ग पर तेज रफ्तार से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार विद्युत खम्भे को तोड़ गड्ढे में भरे पानी में जा गिरी।गनीमत रही कि सवार बालबाल बच गए।जानकारी के मुताबिक  रुदौली कोतवाली की शुजागंज चौकी क्षेत्र के शुजागंज अख्तियार पुर मार्ग स्थित हापा हलीमनगर तिराहे पर बुधवार की रात लगभग 12 बजे एक स्विफ़्ट डिजायर कार संख्या यू पी 42 डब्ल्यू 8784 विद्युत खम्भे को तोड़ती हुई अनियंत्रित होकर पानी से भरे तालाब में जा गिरी।जिसकी सूचना शुजागंज चौकी प्रभारी को स्थानीय लोगो ने दी।सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी सुधाकर यादव अपने हमराहियों के साथ तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर तालाब में गिरी कार में सवार लोगों बाहर निकलवाया और जेसीबी मंगाकर सभी कारसवार को बाहर निकलवाया सभी कार सवार सुरक्षित हैं।इस सम्बंध में शुजागंज चौकी प्रभारी सुधाकर यादव ने बताया की रात लगभग 12 बजे टिकैतनगर की ओर से भेलसर की ओर जा रहे जिला अयोध्या निवासी राजन पांडेय पुत्र उमाशंकर पांडेय 40 वर्ष के साथ  अन्य लोग सवार थे जैसे ही कार भेलसर मोड़ के पास  हलीम नगर तिराहा के पहुंची तभी तेजी के साथ एक विधुत पोल को तोड़ती हुई गड्ढे में भरे पानी जा गिरी।जिसमें सवार तीनो लोग बालबाल बच गए।कार को जेसीबी से खिंचवाकर चौकी में खड़ी करा दिया गया है।विभग द्दारा विधुत पोल भी लगा दिया गया है।