Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश लापता युवती को पटरंगा पुलिस ने छः घंटे के अंदर किया बरामद

लापता युवती को पटरंगा पुलिस ने छः घंटे के अंदर किया बरामद

213



अयोध्या, रुदौली/पटरंगा पुलिस ने युवती के लापता होने की सूचना पर तत्काल सक्रिय हुई और सूचना के महज छः घंटे के अंदर युवती को बरामद कर लिया।हालांकि मामला प्रेम प्रसंग का निकला।बता दे कि पटरंगा थाना अंतर्गत नवीपुर गांव से एक 19 वर्षीय युवती अचानक अपने घर से लापता हो गई।लापता युवती की मां ने बेटी की तलाश गांव खेत खलियान सहित नात रिश्तेदारों में की लेकिन कहीं सुराग नही लगा।

किसी अनहोनी की आशंका से परेशान लापता युवती की मां ने थाने पहुँच प्रार्थना पत्र देकर मदद की गोहार लगाई।लापता युवती की घटना को तत्काल संज्ञान में लेते हुए एसआई सुनील कुमार सक्रिय हुए।पुलिस की सक्रियता का आलम ये रहा कि पुलिस ने तत्काल संदिग्ध आरोपियों के घर दबिश देकर युवती का सुराग लगाया और सूचना के छः घण्टे के अंदर एसआई सुनील कुमार मय कांस्टेबल सुनील व सुमन विश्वकर्मा के साथ युवती को जिले की सीमा रामसनेहीघाट पुल से बरामद कर लिया है।