Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या रोजगार मेले में 362 युवाओं को मिला रोजगार

रोजगार मेले में 362 युवाओं को मिला रोजगार

207

अयोध्या – आयुक्त अयोध्या मण्डल अयोध्या एम0पी0अग्रवाल एवं जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के संयुक्त प्रयास से आयोजित रोजगार मेले में 362 युवाओं को श्रीराम पिस्टन्स एण्ड रिग्स लिमिटेड गाजियाबाद एवं विनुथना फर्टीलाइजर्स के एच0आर0 द्वारा चयनित कर रोजगार का अवसर प्रदान किया गया। रोजगार मेले का आयोजन क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आई0टी0आई0 एवं कौशल विकास मिशन अयोध्या के संयुक्त तत्वाधान में आज राजकीय आई0टी0आई0परिसर बेनीगंज अयोध्या में किया गया। जिसमें निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनी के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

लगभग 900 से अधिक बेरोजगार युवाओं ने रोजगार मेले में उपस्थित हुए। मेले का सुभारम्भ अयोध्या विधायक माननीय वेद प्रकाश गुप्ता जी द्वारा किया गया। जिन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिले, साथ ही स्वरोजगार की तरफ भी अपना रहे है। इसके लिए उन्हे प्रशिक्षण के साथ-साथ ऋण भी दिलाया जा रहा है। उन्होने मेले में सफल अभ्यर्थियों को बधाई एवं सुभकामनाएं देते हुए चयन न पाने वाले अभ्यर्थियों को निराश न होने की बात कही।

उन्होने कहा कि इसी प्रकार सीघ्र और रोजगार मेले का आयोजन जनपद में कराया जायेगा। जिसमें आपको चयन होने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम के आयोजक/सहायक निदेशक,सेवायोजन श्री पद्म वीर कृष्ण, प्रधानाचार्य राजकीय आई0टी0आई0 के0के0लाल ,जिला रोजगार सहायता अधिकारी मनीष कुमार यादव आदि प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहें। इस रोजगार मेले में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के कर्मचारी अशोक कुमार, राकेश कुमार मौर्य, प्रदीप कुमार, दिनेश चन्द्र, सुधीर कुमार सिंह,अंजनी कुमार, प्रतिमा सिंह आदि द्वारा सहयोग प्राप्त हुआ।