मुख्यमंत्री योगी के सपने पर फेर रहे पानी

33

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सपने पर फेर रहे पानी. दोस्तपुर नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी ने घटिया गौशाला निर्माण के मामले में ठेकेदार अजय सिंह फौजी से हार कर लगाई न्याय की गुहार.

सुल्तानपुर/दोस्तपुर दोस्तपुर नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी भाजपा के दबंग व्यक्तियों से हार कर एक करोड़ पैसठ लाख का ठेका गौशाला निर्माण के नाम पर दबंग ठेकेदार को दे दिया.
मामला नगर पंचायत दोस्तपुर का है जहां पर ठेकेदार भाजपा के जिला सहयोजक (सैनिक प्रकोष्ठ) अजय सिंह फौजी को लाख मना वा (नोटिस) जारी करने के बाद भी घटिया सामग्रियों का उपयोग किया जा रहा है जबकि इसके पहले भाजपा मण्डल अध्यक्ष विजय लक्ष्मी शुक्ला के द्वारा जैसे ही पिलर छुआ गया तो पिलर अपने आप से ही हिलने लगा, ऐसे में यह साबित होता है कि क्या शुक्ला जी के अन्दर किसी भगवान का प्रवेश हुआ था या घटिया सामग्री का प्रयोग हुआ था.

वही दूसरे दिन कादीपुर तहसील के क्षेत्रीय विधायक राजेश गौतम पहुंचे और मौके का मुआइना किया उन्होंने भी ठेकेदार को जमकर डाट लगाई, लेकिन फिर भी ठेकेदार अजय सिंह फौजी के द्वारा उसी घटिया सामग्री से निर्माण किया जा रहा है , ऐसे में यह साबित होता है कि अगर आप भाजपा के नेता हो तो नगर पंचायत दोस्तपुर क्या पूरा उत्तर प्रदेश ही लूट लो, वही पत्रकार ने सीयूजी नंबर पर फोन लगाकर नए डीएम साहब को अवगत कराना चाहा तो डीएम साहब तो नहीं लेकिन उनके पी आर ओ ने फोन उठाया और कार्यवाही का भरोसा दिलवाया लेकिन एक चीज यह नहीं समझ में आती कि योगी आदित्यनाथ की सरकार में यह साफ साफ निर्देश दिया गया है कि जिस विभाग के अधिकारी का सीयूजी नंबर हो वही उठाए सब कुछ देखने के बाद यह साबित होता है कि सीएम योगी आदित्यनाथ जी अधिकारियो पे अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहे है.