
मवई चौराहा पर प्रशासन द्वारा हटवाया गया अतिक्रमण,भारी पुलिस फोर्स मौजूद।
अम्बरेश यादव
अयोध्या, भेलसर रुदौली सर्किल क्षेत्र के मवई थाना अंतर्गत मवई चौराहा पर पीडब्ल्यूडी व तहसील प्रशासन की मौजूदगी में मवई रोड पर अतिक्रमण को हटाया गया है।पटरी पर बसे छोटे गरीब दुकानदारों पर प्रशासन बेरहम होकर झुग्गी झोपड़ियों व छोटे दुकानदार के ऊपर कहर बरसा रही है।जेसीबी मशीन द्वारा पुलिस फोर्स के साथ अतिक्रमण को हटाया गया है।
एसडीएम रूदौली विपिन कुमार के नेतृत्व में पुलिस व पीडब्ल्यूडी का अमला दो जेसीबी मशीनों के साथ दिन में करीब 11.30 बजे मवई चौराहे पर पहुंचा।सभी दुकानदारों को पहले ही चेतावनी दी जा चुकी थी।लेकिन किसी भी दुकानदार ने अपनी दुकान व सामान को नही हटाया।प्रशासन द्वारा कार्रवाई शुरू की गई और दुकानों पर बाहर तक निकल रही टीन शेड,छज्जे,छज्जों पर लगी रैलिंग,सीडिय़ां,गुमटी,स्लेब सहित होटलों की भट्टियां सब कुछ तोड़ दिया गया।इस दौरान मवई प्रभारी निरीक्षक आरके राना माइक पर निर्देश दे रहे थे और कर्मचारी अतिक्रमण हटाते रहे।कार्रवाई का दौर शाम 5.00 बजे तक जारी रही।
मवई चौराहे पर इतिहास में अतिक्रमण के विरुद्ध यह पहली सबसे बड़ी कार्रवाई रही।कुछ दुकानदारों ने भी अपने सामान को पहले से अंदर करके रखा था,लेकिन टीन शेड नहीं खोले थे।वहीं ऐसे भी कई दुकानदार रहे,जिन पर कई बार समझाने का कोई असर नहीं हुआ और वे कार्रवाई करने पहुंची टीम को देखने के बाद और जेसीबी मशीन द्वारा हटाने पर जल्दी-जल्दी अपना सामान हटाते और टीन शेड खोलते नजर आए।अतिक्रमण हटाने के दौरान एक महिला ने आत्महत्या का प्रयास किया तभी पुलिस ने तत्काल महिला को घर से बाहर निकाल लिया।स्थानीय दुकानदारों में प्रशासन के प्रति गहरा रोष व्याप्त है।





















