Thursday, January 29, 2026
Advertisement Description of the image
Home राष्ट्रीय भाजपा के भीलवाड़ा और राजसमंद के कार्यालय का उद्घाटन

भाजपा के भीलवाड़ा और राजसमंद के कार्यालय का उद्घाटन

240

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अजमेर सहित राजस्थान के 6 भाजपा के जिला कार्यालयों के भवनों का शिलान्यास किया।

25 अक्टूबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजस्थान में भाजपा के 6 जिला कार्यालयों के भवनों का शिलान्यास वीडियो कॉन्फ्रेंस तकनीक से किया। जबकि भीलवाड़ा और राजसमंद जिलों के नव निर्मित कार्यालयों का उद्घाटन भी किया। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने इस अवसर पर बताया कि प्रदेश के सभी 33 जिलों में पार्टी कार्यालय के भवन बनाने की योजना तैयार है। सात कार्यालय निर्माणाधीन है, जबकि 13 जिलों में जमीन तलाश की जा रही है। इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए कार्यालय का होना बेहद जरूरी है।

उन्होंने कहा कि यदि पार्टी का अपना कार्यालय होता है तो कार्यकर्ता को भी पार्टी की रीति नीति समझने में सुविधा होती है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भाजपा के नए जिला कार्यालयों में जल्द ही प्रशिक्षण शिविर भी लगेेेंगे। उन्होंने कहा कि राजस्थान में शुरू से ही भाजपा का संगठन मजबूत स्थिति में रहा है और अब हर जिले में पार्टी का कार्यालय बन जाने से संगठन को और मजबूती मिलेगी। नड्डा ने जिन जिलों में कार्यालयों के भवनों का शिलान्यास किया उनमें अजमेर, जैसलमेर, अलवर, धौलपुर, उदयपुर और भरतपुर है। इन सभी स्थानों पर एक साथ भूमि पूजन के कार्यक्रम हुए।

अजमेर में जयपुर रोड पर तीन हजार मीटर वर्ग भूमि पर भाजपा का कार्यालय बन रहा है। 25 अक्टूबर को हुए भूमि पूजन समारोह में सांसद भागीरथ चौधरी, विधायक वासुदेव देवनानी, श्रीमती अनिता भदेल, शंकर सिंह रावत, सुरेश रावत और रामस्वरूप लाम्बा उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त भाजपा के प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रो. बीपी सारस्वत, वरिष्ठ नेता भंवर सिंह पलाड़ा, पूर्व सांसद रासा सिंह रावत, पूर्व जिला प्रमुख वंदना नोगिया, पूर्व उपमहापौर सम्पत सांखला आदि उपस्थित रहे। भवन निर्माण समिति के संयोजक और पूर्व जिला प्रमुख पुखराज पहाडिय़ा ने बताया कि नया भवन अगले वर्ष तक तैयार हो जाएगा। इस भवन पर कोई डेढ़ करोड़ रुपए खर्च होंगे। बहुमंजिला भवन में कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण के लिए सभागार भी होगा। इस जिला स्तरीय कार्यालय में भाजपा के अजमेर देहात और शहर के अध्यक्षों के अलग अलग कक्ष होंगे।