बाल स्वास्थ्य पोषण माह का शुभारंभ

164

अयोध्या, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने आज दिनांक 10 अगस्त 2020 को अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रेतीया पर बाल स्वास्थ्य पोषण माह का शुभारंभ जिलाधिकारी अयोध्या द्वारा किया गया। इस अभियान के अन्तर्गत जनपद अयोध्या में 0 माह से पाँच वर्ष तक के बच्चों को बुधवार, शनिवार एवं सोमवार को टीकाकरण के साथ विटामिन ए पिलाया जायेगा।

यह अभियान दिनांक 10 अगस्त 2020 से दिनांक 09 सितम्बर 2020 तक चलेगा। जनपद में 312343 बच्चों को विटामिन ए पिलाने का लक्ष्य है जिसमें 9 माह से 12 माह के अनुमानित बच्चे 18244 एक से दो वर्ष तक के अनुमानित बच्चे 78446 एवं 2 से पाँव वर्ष तक अनुमानित 215653 बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलायी जाएगी।

अभियान को सफल बनाने हेतु आशा ए एन एम तथा आंगनवाड़ी कार्यकतरियों के माध्यम से अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान के अंतर्गत कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों की भी पहचान कर उनका समुचित उपचार किया जाएगा एवं आयश्यकता पड़ने पर बच्चों को अस्पतालों में इलाज के लिए संदर्भित किया जाएगा। उद्घाटन के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, नोडल अधिकारी अर्बन, एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हुए.