देश में कोविड-19 के मामले बढ़कर 27 लाख के पार चले गए हैं, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि जांच का स्तर बरकरार रहने के बावजूद कोविड-19 की संक्रमण दर 10.03 प्रतिशत से घटकर 7.72 प्रतिशत रह गयी है। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनिया में कोरोना से अब तक 22,069,384 लोग संक्रमित हैं।
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। प्रदेश में बुधवार को रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं और नए संक्रमितों की संख्या 5000 को पार कर गई है। अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में 5156 लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है।
नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 1 लाख 67 हजार 510 तक पहुंच गई है। इसमें से 1 लाख 15 हजार 227 लोग इलाज केल बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। वहीं अभी तक 2628 लोगों की इस महामारी की चपेट में आकर जान गई है। यूपी में कोरोना मरीजों की मृत्यु दर 1.57 प्रतिशत है।
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 49 हजार 645 है। 16 अगस्त को यह संख्या 51 हजार 537 थी। पिछले तीन दिनों में एक्टिव केस की संख्या में 2000 की कमी आई है। आज भी नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वालों की संख्या ज्यादा रही। 24 घंटे में 5620 लोग ठीक हुए हैं तो 5156 नए मामले सामने आए हैं। यूपी में रिकवरी रेट भी बढ़कर अब 68.78 प्रतिशत हो गया है।
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि उत्तर प्रदेश में मंगलवार को 1 लाख 07 हजार 768 सैंपल्स की जांच की गई। अब यूपी टेस्टिंग में 40 लाख की संख्या पार करने वाला पहला राज्य बन गया है। अब तक प्रदेश में 40 लाख 75 हजार 174 टेस्ट किए जा चुके हैं।