Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश नहर पटरी टूटी होने से परेशान ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार

नहर पटरी टूटी होने से परेशान ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार

196

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व रमेश कुमार

अयोध्या, भेलसर रुदौली क्षेत्र के रामशरण दास पुर में शारदा सहायक नहर की पटरी टूटी होने से बड़ा हादसा होने की आशंका ग्रामीणों ने जताई है। रुदौली क्षेत्र के बड़ागांव ऐहार संपर्क मार्ग पर रामशरन दास पुर में शारदा सहायक नहर की दक्षिण दिशा वाली पटरी टूट गयी है।

नहर पटरी टूटी होने से जहाँ एक ओर आये दिन हादसे होते रहते हैं।वहीँ टूटी नहर पटरी देखकर किसान काफी परेशान है किसानों के दिल मे यह भी दहशत है कि यदि नहर कट गई तो हजारों एकड़ फसल और सैकड़ों घर पानी मे डूब कर बर्बाद हो जाएंगे।ग्रामीणों ने प्रशासन से इस ओर ध्यान देकर नहर पटरी को दुरुस्त कराने की मांग की है।