Wednesday, January 21, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश टीकाकरण, खुरपका-मुँहपका रोग का टीकाकरण अभियान प्रारम्भ – भुवनेश कुमार

टीकाकरण, खुरपका-मुँहपका रोग का टीकाकरण अभियान प्रारम्भ – भुवनेश कुमार

282

राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत प्रदेश के 28 जनपदों में खुरपका-मुँहपका रोग का टीकाकरण अभियान कल से प्रारम्भ टीकाकरण कार्यक्रम में किसी भी स्तर पर वैक्सीन के रख-रखाव में कोल्ड चेन न टूटने पाये -प्रमुख सचिव

लखनऊ, राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत प्रदेश में सीमांचल के 28 जनपदों में खुरपका-मुँहपका रोग का टीकाकरण अभियान कल दिनांक 18.08.2020 से पशुपालन विभाग द्वारा प्रारम्भ किया जा रहा है। इसके प्रथम चरण में प्रदेश के 19270908 पशुओं (गोवंशीय एवं महिषवंशीय) को टीका पशुपालक के द्वार पर निःशुल्क लगाया जायेगा। टीका लगवाने हेतु पशु के कान में छल्ला लगवाना अनिवार्य है।

प्रदेश में राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के शुभारम्भ की तैयारी सम्बन्धी बैठक आज प्रातः 11ः00 बजे गूगल मीट पर पशुपालन विभाग, उ0प्र0 के प्रमुख सचिव, पशुधन उ0प्र0 शासन श्री भुवनेश कुमार द्वारा की गयी। बैठक में प्रमुख सचिव, द्वारा 28 जनपदों के मुख्य पशुचिकित्साधिकारी तथा जनपदीय नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि भारत सरकार द्वारा छ।क्ब्च् अन्तर्गत जारी की गयी गाइडलाईन का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। छ।क्ब्च् एक राष्ट्रीय महत्ता का कार्यक्रम है, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न करते हुए पूरी निष्ठा व लगन से इस कार्यक्रम को सफल बनाया जाये।

प्रदेश के सीमांचल के 28 जनपदों आगरा, अलीगढ़, औरैया, बलिया, बांदा, भदोही, चन्दौली, चित्रकूट, देवरिया, इटावा, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गाजीपुर, गोरखपुर, हमीरपुर, हाथरस, जालौन, झांसी, कौषाम्बी, कुषीनगर, ललितपुर, महोबा, मथुरा, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, सोनभद्र एवं वाराणसी के मुख्य पशुचिकित्साधिकारी तथा शासन द्वारा नामित जनपदीय नोडल अधिकारियों एवं मुख्यालय के अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।

राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा दिनांक 11 सितम्बर, 2019 को पण्डित दीन दयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो अनुसंधान, संस्थान, मथुरा में किया गया था। छ।क्ब्च् अन्तर्गत सम्पूर्ण भारत वर्ष के 100 प्रतिशत पशुओं का खुरपका-मुँहपका एवं ब्रूसेल्लोसिस रोग का टीकाकरण किया जाना है।