मनोज सिन्हा ने जम्मू कश्मीर के दूसरे LG के रूप में ली शपथ ,J&K HC की CJ गीता मित्तल ने दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ,गाजीपुर मेंमनोज सिन्हा समर्थकों ने बांटी मिठाईयां !!
मनोज सिन्हा को अचानक जम्मू-कश्मीर भेजकर पीएम मोदी ने एक बार फिर अपनी गैर परंपरागत राजनीति का नजारा पेश किया है। एक तथ्य ये भी है कि वर्तमान में देश के अलग-अलग राजभवनों में उत्तर प्रदेश से आने वाली 7 शख्सियतें राज्यपाल या उप राज्यपाल के पद पर तैनात हैं। मनोज सिन्हा उनमें सबसे ताजा नाम हैं, उनसे पहले कलराज मिश्रा राजस्थान, ब्रिगेडियर (रिटा.) बीडी मिश्रा अरुणाचल प्रदेश, बेबी रानी मौर्या उत्तराखंड, फागू चौहान बिहार, आरिफ मोहम्मद खान केरल और सत्यपाल मलिक गोवा के राज्यपाल के रूप में तैनात हैं। मोदी-शाह की जोड़ी परंपरागत राजनीति नहीं करती, इसलिए अब ऐसा नहीं देखा जाता कि सियासी तौर पर रिटायर्ड माने जाने वाले नेताओं को ही राज्यपाल या फिर उपराज्यपाल बनाया जाए।