Thursday, January 29, 2026
Advertisement Description of the image
Home समाज कोरोना हब बने मोहल्ले का उपजिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

कोरोना हब बने मोहल्ले का उपजिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

309

अनिल कुमार मिश्रा

उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी ने कोरोना हब बने मोहल्ले के कैंटोमेंट जोन का अधिशाषी अधिकारी के साथ किया निरीक्षण।

अयोध्या, भेलसर उपजिलाधिकारी विपिन सिंह और क्षेत्राधिकारी डॉ0 धर्मेंद्र सिंह यादव ने कोरोना हब बने नयागंज,पुराना बाजार,कजियाना,टेढ़ीबजार मोहल्ले के कैंटोमेंट जोन का अधिशाषी अधिकारी रण विजय सिंह के साथ निरीक्षण बुधवार को किया।

नगर में बीते पाँच दिन में 55 लोगो की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है।कोरोना पॉजिटिव कंटोमेन्ट ज़ोन में सेनिटाइजेशन और सफाई न कराए जाने की शिकायतें मिलने पर एसडीएम,सीओ ने नगर के सभी कंटोमेन्ट ज़ोन का निरीक्षण किया।उपजिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी से सभी कंटोमेन्ट जोन में सेनिटाइजेशन और सफाई की पर्याप्त व्यवस्था करने का आदेश दिया।कहा कि कंटोमेन्ट जोन में दुकाने खुली मिलने पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।कंटोमेन्ट जोन के अंदर खुली बैंक आफ इंडिया शाखा रूदौली में सामाजिक दूरी का पालन न किये जाने पर नाराजगी जताई।

एसडीएम ने शाखा प्रबंधक से बैंक में सोशल डिस्टनसिंग का पालन करने की व्यावस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा।बताया कि कैंटोमेंट जोन में बैंक में लापरवाही बरते जाने की शिकायत मिली है।कोरोना गाइड लाइंस के दिशा निर्देश दिये गए है उसका पालन होना चाहिये।उपजिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान एसएसआई शमशाद अली,नयागंज चौकी प्रभारी वीरेंद्र कुमार,सभासद उमाशंकर कसौधन,अमित कुमार गर्ग,आशीष बैश्य,सुरेश धानुक आदि उपस्थित रहे।