अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अनिल कुमार मिश्रा
अयोध्या, भेलसर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नगर रुदौली की नाबालिग किशोरी ने सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए दो युवकों के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दी है।पुलिस ने किशोरी की तहरीर पर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया है।
किशोरी का आरोप है कि वह शौच के लिए गई थी तभी मोहल्ले के दो युवकों ने बहाने से उसे एक सूनसान स्थान पर बुलाकर सामूहिक रुप से दुष्कर्म किया।युवकों ने किशोरी को मुंह न खोलने की धमकी दी।किशोरी ने घर आकर मां से अपनी आपबीती सुनाई।रविवार को मां के साथ कोतवाली पहुंची पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की।पुलिस ने छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।दोनों आरोपी युवक मोहल्ले के है।प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव ने बताया कि किशोरी ने पहले छेड़छाड़ की बात बताई और छेड़छाड़ की तहरीर दी।मुकदमा दर्ज होने के बाद अब वह दुष्कर्म की बात कह रही है।किशोरी को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है।जांच में दुष्कर्म की पुष्टि होती है तो दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया जाएगा।