उन्नाव में कला विधा को बढावा दिया जायेगा-जिलाधिकारी

215

वीरप्रताप सिंह
उन्नाव, जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने आज जनपद उन्नाव के पेंटिग कलाकार अभिषेक कुशवाहा ब्लाक सिकन्दर पुर सरोसी के गा्रम नासिर खेडा के कला प्रतिभा को देखते हुये उन्होेंने कहा कि इस जनपद में अच्छे कलाकार भी है जिनको बढावा देना आवश्यक है। उन्हें अभिषेक कुशवाहा द्वारा तैयार की गयी जिलाधिकारी की तस्वीर को स्केच के माध्यम से बनाकर भेट किया गया। जिसे देख कर जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिये कि इस तरह की प्रतिभा को बढावा देने एवं उत्साहवर्धन हेतु 02 अक्टूबर को श्री कुशवाहा द्वारा बनायी गयी विभिन्न प्रकार की स्क्रेस पेंटिग व अन्य पेंटिग का स्टाॅल कलेक्ट्रेट में लगवाने की व्यवस्था कराने को कहा।