Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश आरएसएस के अवध प्रान्त सह सेवा प्रमुख का ह्दयाघात से हुआ देहावसान

आरएसएस के अवध प्रान्त सह सेवा प्रमुख का ह्दयाघात से हुआ देहावसान

265

आरएसएस के अवध प्रान्त सह सेवा प्रमुख का ह्दयाघात से हुआ देहावसान,कोरोना वायरस के कारण शरीर दान की अंतिम इच्छा नहीं हो सकी पूरी।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अनिल कुमार मिश्रा

अयोध्या, भेलसर, आरएसएस के अवध प्रान्त सह सेवा प्रमुख हरिश्चंद्र सिंह विसेन का बुधवार की शाम विधानसभा क्षेत्र रुदौली के लोधौरा गाव में ह्दयाघात से देहावसान हो गया।देहावसान की खबर सुन क्षेत्र में उनके चाहने वालो में शोक की लहर दौड़ गई।

सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले हरिश्चंद्र का शरीर दान की अंतिम इच्छा पूरी नहीं हो सकी।लायन्स क्लब के देहदान कार्यक्रम से प्रभावित होकर शरीर दान करने किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ में रजिस्ट्रेशन कराया था।बुधवार की रात निधन होने के बाद उनके पुत्र योगेंद्र सिंह पिता की अंतिम इच्छा को पूरा करने के लिए मेडिकल कॉलेज लखनऊ और मेडिकल कॉलेज अयोध्या में देहदान की कार्यवाही पूरी कराने की कोशिश की।योगेंद्र सिंह ने बताया कोरोना वायरस की जांच के बिना मेडिकल कॉलेज ने पिताजी के शरीर का दान लेने से इनकार कर दिया।

लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉक्टर निहाल रजा ने बताया कि हरिश्चंद्र सिंह ने अपने मृत्यु उपरांत शरीर को दान करने का रजिस्ट्रेशन संस्था के माध्यम से कराया था।अंतिम संस्कार में प्रान्त प्रचारक कौशल किशोर,श्रीराम जन्मभूमि सेवा क्षेत्र के सदस्य डॉ0 अनिल मिश्र,दरियाबाद विधायक सतीश शर्मा,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सर्वजीत सिंह,शिव हर्ष सिंह,राज कुमार शर्मा,दृगपाल सिंह,राम चन्द्र जी,गंगा सिंह,गंगा बक्स सिंह,बाबा बक्स सिंह,इंद्र प्रताप सिंह,डॉ0 ओम प्रकाश सिंह,जिला संघ चालक क्षत्रसाल सिंह मौजूद रहे।