लखनऊ,सहायक निदेशक (सेवा0) लखनऊ मण्डल लखनऊ सुधा पाण्डेय ने बताया कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, लालबाग, लखनऊ द्वारा दिनांक 14 अगस्त 2020 को आनलाईन रोजगार मेला किया जाना प्रस्तावित है। जिसमें (06)-कम्पनियाँ आनलाईन प्रतिभाग कर रही है। पूर्ण विवरण विभागीय पोर्टल पर उपलब्ध हैं। इच्छुक अभ्यर्थी अपना पंजीयन कराते हुये आवेदन विभागीय पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर करं। इस रोजगार मेले में केवल मोबाईल पर ही घर बैठें अभ्यर्थियों से सीधे साक्षात्कार नियोजक द्वारा निर्धारित दिनांक 14 अगस्त 2020 को प्रातः 10ः30 बजे से किया जायेगा। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थियों को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय लखनऊ आने की आवश्यकता नहीं है।।प्रतिभागी कम्पनियों का विवरण निम्नवत है अन्य कम्पनियों के प्रतिभाग करने हेतु वार्ता चल रहीं है। साक्षात्कार हेतु स्वयं पोर्टल पर आवेदन करना अनिवार्य है।
1. प्रतिभागी कम्पनी का नाम- जी0एस0एस0ए0 टेक्नोलोजिसेस प्रा0लि0, पद-20, पदनाम- पी0एच0पी0,जावा साफ्टवेयर प्रोग्रामर एण्ड एण्डरोइड ऐप प्रोग्रामर अभ्यर्थीवर्ग- महिला/पुरूष, शैक्षिक योग्यता- स्नातक आई0टी0 साफ्टवेयर सेवा, आयुसीमा-25 से 35 वर्ष के मध्य, वेतन -35000 रू0, कार्यस्थल- लखनऊ।
2. प्रतिभागी कम्पनी का नाम- मेदान्ता होल्गिंस प्रा0लि0, पद-10, पदनाम- एडमिन अभ्यर्थीवर्ग- पुरूष/महिला, शैक्षिक योग्यता- परास्नातक एम0काम0(लेखांकन एवं वित्त), आयुसीमा-21 से 35 वर्ष के मध्य, वेतन -20000 रू0, कार्यस्थल- लखनऊ।
3. प्रतिभागी कम्पनी का नाम- शिवांगिनी लाजिस्टिक, पद-155, पदनाम- पार्सल डिलिवरी ब्वाय(फिलिपकार्ट) अभ्यर्थीवर्ग- पुरूष, शैक्षिक योग्यता- एचएससी/इंटरमीडिएट, आयुसीमा-18 से 35 वर्ष के मध्य, वेतन -12500 रू0, कार्यस्थल- लखनऊ।
4. प्रतिभागी कम्पनी का नाम- कल्याणी सोलर पाॅवर, पद-67, पदनाम- मल्टीटास्किंग एजूकेटिव/सोलर इनहैन्सर एजूकेटिव/आई0टी0 वर्कर/एच0आर0 जेनरेलिस्ट/फील्ड कोर्डिनेटर अभ्यर्थीवर्ग- पुरूष/महिला, शैक्षिक योग्यता- एचएससी/इंटरमीडिएट, आयुसीमा-18 से 32 वर्ष के मध्य, वेतन -10500 रू0, कार्यस्थल- लखनऊ।
5. प्रतिभागी कम्पनी का नाम- जेन्ट एक्वा प्रा0लि0, पद-78, पदनाम- एच0आर0 एक्जीकेटिव, मल्टीटास्किंग एजूकेटिव, एल0जी0ई0, बी0डी0ई0, आर0ओ0 टेक्नीशियन अभ्यर्थीवर्ग- पुरूष/महिला, शैक्षिक योग्यता- एचएससी/इंटरमीडिएट, आयुसीमा-18 से 32 वर्ष के मध्य, वेतन -10500 रू0, कार्यस्थल- लखनऊ।
6. प्रतिभागी कम्पनी का नाम- आदित्य बिरला कैपिटल लि0, पद-15, पदनाम- ऐजेन्सी एसोसिऐट अभ्यर्थीवर्ग- पुरूष/महिला, शैक्षिक योग्यता- स्नातक, आयुसीमा-18 से 55 वर्ष के मध्य, वेतन -10000 रू0, कार्यस्थल- लखनऊ।