आगरा कमिश्नर को गहरा सदमा

165

आगरा कमिश्नर अनिल कुमार को गहरा सदमा…24 घण्टे के अंदर माता पिता दोनों की हुई कोरोना से मौत। कमिश्नर आगरा अनिल कुमार के माता पिता का कोरोना से हुआ निधन। कल पिता का हुआ था निधन और आज अनिल कुमार की माता जी का भी कोरोना संक्रमण के कारण हो गया निधन। दोनों कोरोना से संक्रमित थे और अस्पताल में भर्ती थे।बहुत ही दुखद।विनम्र श्रद्धांजलि।