
सर्दी के दृष्टिगत अलाव की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।जरूरतमंदों को कम्बल वितरित करने तथा रैनबसेरों में सुरक्षा व स्वच्छता के व्यापक प्रबन्ध सुनिश्चित करने के निर्देश।पेयजल योजनाओं, मेडिकल काॅलेज परियोजनाओं आदि की डी0पी0आर0 समय से तैयार करते हुए इनका निर्माण निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाए।मण्डलों में स्थापित किए जा रहे अटल आवासीय विद्यालयों को तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश धान खरीद प्रक्रिया की नियमित माॅनिटरिंग करते हुए यह सुनिश्चित किया जाए, किसानों को मण्डी तथा धान क्रय केन्द्रों पर अपनी उपज बेचने में कोई असुविधा न हो।
लखनऊ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा है कि सर्दी के दृष्टिगत अलाव की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने जरूरतमंदों को कम्बल वितरित करने तथा रैनबसेरों में सुरक्षा व स्वच्छता के व्यापक प्रबन्ध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री जी आज यहां लोक भवन में आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए कि पेयजल योजनाओं, मेडिकल काॅलेज परियोजनाओं आदि की डी0पी0आर0 समय से तैयार करते हुए इनका निर्माण निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाए, ताकि जनता को समय से इन योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने मण्डलों में स्थापित किए जा रहे अटल आवासीय विद्यालयों को तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री जी ने कह कि धान खरीद प्रक्रिया की नियमित माॅनिटरिंग करते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि किसानों को मण्डी तथा धान क्रय केन्द्रों पर अपनी उपज बेचने में कोई असुविधा न हो। बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग, मुख्य सचिव आर0के0 तिवारी, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, संजय गोयल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
























