विशेष संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान

318

विशेष संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान(01 जुलाई 2020 से 31 जुलाई 2020 तक)। 


        जिलाधिकारी के निर्देश पर आज संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण कायम करने हेतु नगर निगम/नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत/ब्लाॅक के सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो से सम्बन्धित ग्रामों/मोहल्लों में अभियान से सम्बन्धित विभिन्न गतिविधियाॅ सम्पन्न करायी गयी। उक्त जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 घनश्याम सिहं ने बताया कि नगर निगम अयोध्या के अन्तर्गत वार्ड चैक, मोतीबाग, मंगल पाण्डेय, राम मंगल दास नगर में नगर निगम, जिला मलेरिया अधिकारी एवं फाइलेरिया नियंत्रण इकाई अयोध्या की संयुक्त टीम द्वारा सा्रेतविनष्टीकरण, लार्वारोधी कार्य तथा जनजागरूकता का कार्य सम्पन्न कराया गया। नगर पालिका परिषद रूदौली के वार्ड पूरेहुसैन खाँ बीकापुर के वार्ड-रामपुर परेई (रामकुबेर यादव का पुरवा) गोसाईगंज के वार्ड-कटरा पश्चिमी एवं गोसाईगंज उत्तरी भदरसा के वार्ड-लालपुर पूर्वी आदि सम्बन्धित उपर्युक्त नगर पंचायत के वाडों में जनजागरूकता, सा्रेतविनष्टीकरण, कचरा निस्तारण एवं लार्वा रोधी का कार्य सुचारू रूप से सम्पन्न कराया गया, एवं उक्त नगर निगम एवं नगर पंचायत के क्षेत्र में शाम को फागिग कार्य भी कराया जायेगा। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत आने वाले सभी विभागों की संयुक्त टीम द्वारा सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र/ब्लाॅक मसौधा के ग्राम-बिछिया, मिल्कीपुर के ग्राम-कीन्हूपुर, रूदौली के ग्राम-अमरई गाँव, सोहावल के ग्राम-बैदरापुर, अमानीगंज के ग्राम- कोटडीह, मयाबाजार के ग्राम-पकरैला, तारून के ग्राम-नागपाली, मवई के ग्राम-हुबल्ली का पुरवा, हैरिग्टनगंज के ग्राम- आस्टीकन, बीकापुर के ग्राम-भैरवपुर, पूराबाजार के ग्राम-किशुनदासपुर आदि में समस्त कार्यवाही सम्पन्न करायी गयी।